ट्रेक्टर से खेत की जुताई से लेकर खरपतवारो पर भी नियंत्रण करने में बड़ी आसानी होती हैं। लेकिन कई बार किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसके रख रखाव पर ध्यान नहीं देते हैं। जिससे धीरे-धीरे ट्रेक्टर की माइलेज कम होने लगती है। तो आइए जानते हैं कृषि जागृति के इस पोस्ट में ट्रेक्टर की रख रखाव के बारे में विस्तार से!
ट्रेक्टर का रख रखाव कैसे करे!
ट्रेक्टर का इंजन ठंडा होने के बाद इंजन में तेल के स्तर की जांच करें। अगर तेल का स्तर कम है तो उसे सही ग्रेड के इंजन तेल से भरे! इसके अलावा अगर तेल गंदा हो गया है तो साफ तेल भरे। रेडिएटर में पानी की जांच करें। पानी कम होने पर रेडिएटर में पानी भरे।
एयर क्लीनर की सफाई करें। सप्ताह में एक बार टायर मैं हवा की जांच करें। बैटरी में पानी कम होने पर उसे भरे! बार-बार गियर का उपयोग के कारण ट्रेक्टर के कई हिस्सों में ग्रीस की मात्रा कम होने लगती है।
सप्ताह में एक बार क्लच शॉट, बेयरिंग, ब्रेक कंट्रोल, पंखे का वशार, सामने वाले पहिए का हब टाई रॉड, रेडियस क्रॉस आदि पर बढ़िया से ग्रीस लगाए। धुंआ निकलने वाली ट्यूब में कार्बन की सफाई करें। डायनेमो और सेल्फ स्टार्टर की जांच करें।
यह भी पढ़े: इस राइस ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई करे अब बड़ी आसानी से!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।