डीजल की बढ़ती कीमतें किसानो के लिए भी काफी परेशानी का कारण बनती जा रही हैं। डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण कृषि में ट्रेक्टर प्रयोग करने वाले किसानों की लागत में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं। ऐसे में किसानो की इस समस्या को दूर करने के लिए एक नया विकल्प ईजाद किया गया है। यह विकल्प है सीएनजी गैस से चलने वाली ट्रेक्टर।
इससे खर्च में कमी के साथ पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी । बात करे इसकी लागत की तो शुरुआत में सीएनजी से चलने वाले ट्रेक्टर में खर्च अधिक आ सकता हैं। लेकिन बाद में खर्च कम होने के कारण छोटे किसान भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ ही सरकार की तरफ से गांव एवं कस्बों में डीजल से सीएनजी में बदलने की तकनीक संबंधी केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे किसानो को ट्रेक्टर को डीजल से सीएनजी में बदलने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता नहीं करनी पड़ेगी।
सीएनजी गैस से चलने वाले ट्रेक्टर से होने वाले फायदे
डीजल में होने वाली लागत में कमी आएगी। किसान प्रति वर्ष एक लाख रूपये तक कि बचत कर सकेंगे। वायु प्रदूषण में कमी आएगी। प्रत्येक ट्रेक्टर को किसान 15 वर्ष इस्तेमाल कर सकेंगे। ईंधन की खपत में कमी आएगी।
हालांकि, कुछ संभावित नुकसान भी हैं, जैसे कि उच्च प्रारंभिक लागत, सीमित सीएनजी स्टेशन और कम रेंज। किसानों को सीएनजी ट्रैक्टर खरीदने से पहले इन सभी कारकों पर एक बार विचार अवश्य कर लेना चाहिए।
यह भी पढ़े: बैटरी से चलने वाली इस कल्टीवेटर प्लांटर मशीन से घटेगी कृषि लागत!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।