केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अच्छी मानसूनी बारिश और अनुकूल मौसम के चलते 2024 से 25 के दौरान दालों और प्याज के उत्पादन में वृद्धि का अनुमान लगाया है। मंत्रालय को उम्मीद है कि इससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रहेगी।
अरहर दाल का उत्पादन 35 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह खरीफ मूंग का उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 13 लाख टन हो सकता है, जो पिछले साल के दौरान 11 लाख टन था।
प्याज के खरीफ और देरी से खरीफ सीजन में ज्यादा बुआई हुई है, जबकि रबी प्याज की बुआई में भी वृद्धि का रुझान देखने को मिल रहा है। साथ ही अनुकूल मौसम के चलते आलू उत्पादन में भी इजाफे की उम्मीद है।
मंत्रालय ने बताया कि मिट्टी में अनुकूल नमी और बेहतर बुआई के कारण चना और मसूर के उत्पादन में भी वृषि की संभावना है। आपको बता दें कि कृषि विभाग ने चालू विपणन सत्र के लिए अरहर की खरीद को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़े: ओएमएसएस के तहत चावल की कीमतें घटी!