फसल कटाई के बाद उपज की बर्बादी रोकने के लिए गोदाम, कोल्ड स्टोरेज और साइलो के निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) योजना के तहत किसानों को दो करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है, जिस पर 3 प्रतिशत के ब्याज दर की छूट दी जा रही है। यह योजना क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं तो आइए जानते है कृषि जागृति के इस पोस्ट में विस्तार से!
एग्री इंफ्रा फंड योजना क्या है!
यह केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत किसान गोदाम, कस्टम हायरिंग सेंटर, कोल्ड स्टोरेज, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, हाईटेक खेती जैसी सुविधाओं के लिए लोन ले सकते हैं। इस लोन पर ब्याज छूट 7 साल तक मिलेगी और इसे निजी या सरकारी बैंक से लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मंजूरियां
मध्य प्रदेश सरकार किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रही है। राज्य में अब तक 7,804 करोड़ रुपए की 10,860 परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं, 5,978 करोड़ रुपए का लोन भी बांटा जा चुका है।
कैसे उठाएं इस योजना का लाभ!
किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या सरकारी कृषि विभाग से संपर्क करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। भंडारण और प्रसंस्करण संबंधी बुनियादी ढांचा तैयार करके किसान न केवल अपनी फसलों को बचा सकते हैं, बल्कि अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: बजट 2025 में किसानों के लिए क्या मिला!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।