गुजरात में खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें अब तक की सबसे अधिक 12.23 लाख टन मूंगफली की खरीद दर्ज की गई है। राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने जानकारी दी कि प्रदेश में 3.67 लाख से ज्यादा किसानों से 8,295 करोड़ रुपए से अधिक की मूंगफली खरीदी गई है। राज्य में 3.74 लाख किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत पंजीकरण कराया, जिनमें से 98 प्रतिशत किसानों ने अपनी उपज सरकार को बेची।
इसके तहत अब तक 2.92 लाख से ज्यादा किसानों को 6,600 करोड़ का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा चुका हैं। शेष भुगतान अगले सात दिनों में पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए मूंगफली की प्रतिदिन खरीद की सीमा को बढ़ाकर 200 मन यानी लगभग 8 क्विंटल कर दिया, जिससे एक साल में रिकॉड 12.23 लाख टन मूंगफली खरीदी गई।
यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में हुई कुल 22.84 लाख टन की खरीद के मुकाबले कही ज्यादा है। मंत्री पटेल ने बताया कि बुआई से पहले समर्थन मूल्य घोषित करने की नई नीति के चलते किसान अधिक आत्मविश्वास के साथ खेती कर रहे हैं। चूंकि मूंगफली का समर्थन मूल्य बाजार दर से 250 रुपए ज्यादा है, इसलिए इस योजना से किसानों को सीधे 1,530 करोड़ का लाभ हुआ है।
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय कपास मिशन को 500 करोड़ का बजट!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।