संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि विभाग यानी यूएसडीए की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत विपणन सत्र 2025-26 में लगातार तीसरी बार रिकॉड गेहूं उत्पादन की ओर बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल मौसम और रिकॉड स्तर की बुआई के चलते देश का गेहूं उत्पादन 1150 लाख टन तक पहुंच सकता है।
यूएसडीए का यह आकलन ऐसे समय में सामने आया है जब भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने फरवरी में 2024-25 फसल वर्ष यानी जुलाई से जून के लिए 1153 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान जताया था, जो पिछले साल से 2 प्रतिशत ज्यादा है। इस आंकड़े से यह संकेत मिलता है कि भारत में गेहूं की पैदावार लगातार बढ़ रही है।
हालांकि रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि घरेलू आपूर्ति की स्थिति बेहतर होने के बावजूद भारत द्वारा गेहूं के निर्यात पर मई 2022 से लागू प्रतिबंध हटाए जाने के आसार नहीं हैं। यूएसडीए के अनुसार, सरकार की यह सतर्कता मूल्य मुद्रास्फीति पर नियंत्रण और भूराजनीतिक परिस्थितियों से जुड़ी है, जिसके तहत भारत केवल कुछ पड़ोसी देशों को सीमित मात्रा में निर्यात की अनुमति देता रहा है।
इसके अलावा रिपोर्ट में कहां गया है कि वैश्विक बाजार में कमजोर गेहूं कीमतों के बावजूद भारत में 40 प्रतिशत का ऊंचा आयात शुल्क इस बात को सुनिश्चित करता है कि आगामी सीजन में भी गेहूं और गेहूं उत्पादों का आयात व्यावसायिकी रूप से आकर्षक नहीं रहेगा।
यह भी पढ़े: अब चावल निर्यात पर किस्म और प्रसंस्करण के आधार पर लगेगा शुल्क!