1 सितंबर से सरकार द्वारा क्रेडिट कार्ड से लेकर फ्री आधार अपडेट तक के नियम में बदलाव किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। ऐसे में उनकी जानकारी सभी के लिए आवश्यक हैं। इसका असर सीधे आपके जेब पर पड़ने वाला हैं। यह बदलाव किसानों से लेकर आम व्यक्ति तक को प्रभावित करेगा। तो आइए जानते हैं कि 1 सितंबर से कौन कौन से बदलाव होने वाले हैं।
2 हजार के नोटों को बदलने की अंतिम तारीख
2 हजार रुपए के नोटों को बदलने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही हैं। ऐसे में आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके जल्द से जल्द 2000 रुपए के नोट बैंक में बदल दें।
एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपए की राहत
केंद्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने का एलान किया हैं। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपए की सब्सिडी के अलावे यह लाभ अलग से मिलेगी। ऐसे में इस स्कीम के लाभार्थियों को 400 रुपए प्रति सिलेंडर का लाभ होगा।
फ्री में आधार डाटा अपडेट करने का आखरी मौका
अगर आप अपना आधार फ्री में अपडेट करना चाहते है तो आपके पास यह आखिरी मौका है। UIDAI ने 14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है। पहले यह सुविधा को 14 जून तक के लिए ही थी जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया हैं।
आधार और पैन जरूर लिंक कर लें
आपने किसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश का रखा है तो 30 सितंबर तक आधार और पैन जरूर लिंक कर लें। वरना बाद में ऐसे खातों को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा।
एक्सिस बैंक ने किए बड़े बदलाव
अगर आपके पास एक्सिस बैंक का Magnus क्रेडिट कार्ड है तो जान लें इसके नियम और शर्तें में अगले महीने से बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार कुछ ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को स्पेशल छूट का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही 1 सितंबर से नई कार्डधारकों को सालाना फीस के रूप में 12,500 रुपए और जीएसटी देना होगा। वही पुराने ग्राहकों को 10,000 और जीएसटी ही देना होगा।
यह भी पढ़े : गोबर वाली अनोखी राखी इस बार रक्षाबंधन पर मचाएंगी धूम
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर से। धन्यवाद