कर्नाटक और राजस्थान के बाजारों में मूंग की नई फसल की आवक शुरू हो गई हैं। हालांकि, फसल की गुणवत्ता को लेकर चिंताओं के चलते मूंग की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा हैं। उत्तरी कर्नाटक के बाजारों में अच्छी गुणवत्ता वाले मूंग का भाव 10,000 से 11,000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच है। जबकि, हल्की गुणवत्ता वाली फसल को 8,800 से 10,000 रुपए प्रति क्विंटल के दायरे में भाव मिल रहा हैं।
केंद्र सरकार द्वारा मूंग के लिए 8,558 रुपए प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया हैं। पिछले कुछ वर्षो में मूंग का भाव लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य के नीचे ही रहा है। हालांकि, इस साल मूंग की खेती के रकबे में 57 प्रतिशत की कमी पर्याप्त बारिश की कमी जैसे कारणों के चलते कीमतों में अलग रुझान देखने को मिल रहा हैं।
राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय हुई बारिश जल्दी बुवाई में मदद मिली। हालांकि, देश भर में मूंग के तहत क्षेत्रफल में गिरावट के चलते कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। आईग्रेन इंडिया के राहुल चौहान ने कहां कि राजस्थान में जल्दी बोई गई फसल पक रही हैं।
जल्दी बोई गई फसल के लिए मौसम की परिस्थितियां अनुकूल हैं। हालांकि, मध्यम और देर से बोई गई फसलों को प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ रहा है, जिससे अनाज के आकार और उपज पर असर पड़ सकता है।
राजस्थान की मंडियों में नई फसल के लिए 7,200 से 8,300 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा हैं, जबकि पुरानी फसल का भाव 6,500 से 7,600 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हैं। पुरानी फसल के भाव में 1 अगस्त के बाद से बढ़ोतरी देखने को मिली है। 1 अगस्त से पहले पुरानी फसल का भाव 6,000 से 7,100 रुपए प्रति क्विंटल था।
यह भी पढ़े : आगामी खरीफ फसल के दौरान 521.27 लाख टन चावल खरीद का लक्ष्य-भारत
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर से। धन्यवाद