खरीफ सीजन की लगभग सभी फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत यूपी सरकार ने मूंग, उड़द और मूंगफली खरीदने के आदेश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में खरीफ सीजन 2023-24 के लिए 3,240 मीट्रिक टन मूंग और 2,96 400 मीट्रिक टन उड़द तथा 27148 मैट्रिक टन मूंगफली मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीदने का निर्णय सरकार द्वारा किया गया हैं।
मूंगफली का समर्थन मूल्य 6760 रुपया प्रति क्विंटल, उर्द का समर्थन मूल्य 6950 रुपया प्रति क्विंटल तथा मूंग का समर्थन मूल्य 8558 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यूपी में 25 अक्टूबर 2023 से उन सभी जगहों पर जहां पर इन फसलों का अच्छा उत्पादन हो रहा है क्रय केंद्र स्थापित किए जायेंगे।
खरीद की अवधि 90 दिन रहेगी
खरीद की अवधि निर्धारित तिथि से 90 दिन रहेगी। पीसीएफ,पीसीयू, तथा मंडी परिषद के द्वारा खरीद की व्यवस्था कराई जा रही है। आपको बता दें कि जिन किसानों से दलहन एवं तिलहन की खरीद की जाएगी उन किसानों को खरीद के 3 दिनों के भीतर भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा। मूंग, उड़द और मूंगफली महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ हैं और इनकी खपत भारत में बहुत अधिक है। सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को इन फसलों के लिए उचित मूल्य दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है।
इस योजना के तहत खरीद के लिए किसान अपने नजदीकी खरीद केंद्रों पर जाकर अपनी फसल बेच सकते हैं। खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मूंग, उड़द और मूंगफली की खरीद से किसानों को आर्थिक लाभ होगा और उन्हें फसलों को उगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे देश की खाद्य सुरक्षा में भी सुधार होगा।
यह भी पढ़े: नई दिल्ली में होगा वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का आयोजन, जानिए क्यों?
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर के व्हाट्सएप ग्रुप से। धन्यवाद