हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला के नेतृत्व में गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान, असम मार्केटिंग बोर्डों के चेयरमैन व अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से उनके चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की ओर पंचकुला में 20 अक्टूबर को आयोजित अंतरराज्यीय व्यापार सम्मेलन पर हुई बैठक के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मुख अपना प्रस्ताव रखते हुए कहां कि जैसे हरियाणा और पंजाब में किन्नू होता है,
ऐसे ही गोवा में काजू और नारियल तथा उत्तराखंड में मोटा अनाज होता है। उन्होंने कहां कि हमें गोवा को किन्नू देना चाहिए और वहां से काजू और नारियल लेना चाहिए ताकि इससे देश का किसान एक दूसरे से जुड़ जाए। उन्होंने कहां कि सभी राज्यों को अपने अपने राज्य में एक ऐसे विशेष कृषि क्षेत्र की व्यवस्था करनी चाहिए। जिसमें हर राज्य को दो तीन एकड़ जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को अपनी फसल के उचित दाम के साथ साथ भंडारण की समस्या व रहने खाने की समस्या से भी मुक्ति मिल सके।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस प्रस्ताव पर सहमति प्रकट करते हुए कहां कि जल्द ही पंजाब में भी अंतर राज्य व्यापार सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा। इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पंजाब के व्यापारिक और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के व्यापारी और उद्योगपति भाग लेंगे।
सम्मेलन में व्यापारिक समझौते, निवेश समझौते और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के आयोजन से पंजाब के व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस सम्मेलन से पंजाब में नए निवेश को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इस सम्मेलन से पंजाब के व्यापारियों और उद्योगपतियों को नए बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े: धान की एमएसपी खरीद 20 अक्टूबर से इन जिलों में शुरू हो गई हैं, किसान जल्द कराएं पंजीकरण
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर के व्हाट्सएप ग्रुप से। धन्यवाद