प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। देश के करोड़ों किसान इस योजना से जुड़े हुए है। आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा साल फरवरी 2019 से भारत किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिस योजना के तहत भारत के लघु और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक मदद दी जा रही है। अगर आपने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो जानें कैसे अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम कैसे चेक करें
स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप-2: यहां पर आप Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें।
स्टेप-3: जिसके बाद किसान अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करवाएं।
स्टेप-4: अब Get Report पर क्लिक करें।
स्टेप-5: इसके बाद सामने आई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
या आप अपने नजदीकी किसान कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपने नाम की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसान कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपने आधार नंबर और बैंक खाता संख्या की जानकारी देनी होगी। किसान कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारी आपके नाम की जांच कर आपकी स्थिति बता देंगे। अगर आपके नाम में कोई गलती है या आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में नहीं है तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र या किसान कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: गरवा में बनेगा मछली पालन का उत्कृष्टता केंद
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद