केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कर्तव्य पथ, नई दिल्ली से ‘भारत’ ब्रांड के अंतर्गत गेहूं के आटे की बिक्री सस्ते दाम पर करने के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। अब उपभोक्ताओं को 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर आटा उपलब्ध होगा। खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहां गया है कि भारत ब्रांड का आटा आज से केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी फिजिकल और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसका विस्तार अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक किया जाएगा। भारत ब्रांड का आटा के अंतर्गत एमआरपी 27.25 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होगी।
मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर कहां कि सरकार द्वारा किसानों की उपज खरीदी जा रही है और उसके बाद उपभोक्ताओं को रियायती दर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। भारत ब्रांड का आटा की खुदरा बिक्री से बाजार में किफायती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में निरंतर कमी लाने में सहायता मिलेगी। सरकार ने आटे की कीमत कम करने के लिए यह कदम उठाया है। पिछले कुछ महीनों में, भारत में आटे की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही थी।
यह वृद्धि वैश्विक स्तर पर गेहूं की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई थी। सरकार का मानना है कि सस्ते दाम पर आटा उपलब्ध कराने से आम लोगों को राहत मिलेगी। सरकार की इस पहल का आम लोगों द्वारा स्वागत किया गया है। लोग सरकार से आशा करते हैं कि सस्ते दाम पर आटा उपलब्ध होने से उनकी रसोई पर पड़ने वाले बोझ में कमी आएगी।
यह भी पढ़े: गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी करेगी हरियाणा सरकार- जय प्रकाश दलाल
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद