कृषि क्षेत्र में रुचि है और इस फील्ड में भविष्य बनाना चाहते हैं तो कृषि वैज्ञानिक के तौर पर ये फील्ड ज्वॉइन कर सकते हैं। कृषि क्षेत्र में करियर बनाना किसी भी व्यक्ति के लिए एक बढ़िया और लाभदायक विकल्प है। इसमें आप एग्रीकल्चर ऑफिसर, फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट और एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट जैसे पद पर कार्य कर सकते है।
कृषि वैज्ञानिक क्या होता है?: कृषि वैज्ञानिक पेड़-पोधों व भूमि के बारे मे विशेष जानकारी रखते है उनके बारे मे रिसर्च करते है ओर उनमें होने वाली कमियों को दूर करते है।
कृषि वैज्ञानिक के लिए योग्यता: कृषि वैज्ञानिक बनने के लिए सबसे पहले आपको इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इसके बाद आप B.Sc. एग्रीकल्चर या B.Sc. एग्रीकल्चर (Honors) में प्रवेश लेकर एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, फ़ूड साइंस, होम साइंस, वेटनेरी साइंस, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर और फॉरेस्ट्री में से किसी एक विषय को चुन सकते है।
कृषि वैज्ञानिक बनने की प्रक्रिया: इन कोर्स में प्रवेश के लिए ज्यादातर प्रवेश परीक्षा दी होती है। आईसीएआर एआईईई, एएमयूईई, बीसीईसीईबी, जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड जैसी बहुत सी परीक्षाएं पास करके एडमिशन हो जाता है. कई संस्थान अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।
कितनी होता है वेतन: कृषि वैज्ञानिक के क्षेत्र में आपको जितना अधिक अनुभव होगा, आपको उतना ही अधिक वेतन और ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। आमतौर पर एंट्री लेवल पर साल के 4 से 5 लाख रुपए और बाद में साल के 10 से 15 लाख रुपए तक आसानी से कमाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े: ग्रामीण क्षेत्रों में भी रह कर कर सकते हैं ये पांच बड़े बिजनेस, जानिए कौन-कौन से
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद