उत्तरप्रदेश। 17 नवंबर बांदा में खाद न मिलने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को तिंदवारी रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सुबह से खाद के लिए लाइन लगाते हैं इसके बाद भी खाद नहीं मिल पाता है। लगभग एक घंटे तक किसानों ने रोड जाम कर रखा। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना पर पहुंचे कालूकुआं चौकी प्रभारी रोशनलाल ने किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
18 नवंबर को, उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सिरसी स्थित पीसीएफ किसान सेवा केंद्र से खाद का वितरण न होने के कारण नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। दो घंटे तक लगे जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
खाद की रैक नही आ पाई क्यों?
पीसीएफ केन्द्र प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि त्योहार के बाद खाद की रैक नही आ पाई। लेकिन जितना स्टाक था उतनी खाद वितरित की जा चुकी है। बताया कि 125 किसानों को टोकन वितरण किया गया जबकि 30 महिलाओं के आधार जमा करवाए गए। इन सभी को खाद बांटी गई। खाद की किल्लत के कारण किसानों को अपनी फसलों की बुवाई में परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें खाद नहीं मिल रही है, जिससे उनकी फसलों को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़े: खुले बाजार बिक्री योजना के तहत 2.84 लाख टन गेहूं और 5830 टन चावल की बिक्री
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद