बिहार राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ी गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है। कृषि विभाग 81 हजार 895 किसानों से किसान सम्मान निधि के पैसों की वसूली करेगा। विभाग अब अपात्र किसानों से दी गई रकम वापस वसूलने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में काफी किसान इस योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं।
यहां के किसानों से होगी वसूली
बेतिया में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहें 5278 किसान अपात्र घोषित किए गए है। 2623 ऐसे किसान है जो इनकम टैक्स पेयी थे। इनको भारत सरकार ने चिन्हि्त कर अपात्र घोषित किया है। वहीं 2 हज़ार 655 किसान किसी और वजह से अपात्र बिहार सरकार (कृषि विभाग) ने अपात्र घोषित किया है। बिहार के ऐसे कई जिले है जहां पर अपात्र किसानों ने इस योजना का फायदा उठाया है। बिहार सरकार ने अपात्र किसानों से राशि वापस लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम उपलब्ध कराए हैं।
ऑनलाइन माध्यम से राशि वापस करने के लिए किसान को pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑफलाइन माध्यम से राशि वापस करने के लिए किसान को अपने जिले के कृषि विभाग में आवेदन करना होगा। किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये किसानों को देती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
यह भी पढ़े: किसानों ने फर्जीवाड़ा कर उठा लिए फसल बीमा का लाभ, अब होगी उन पर कानूनी कारवाई
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद