उत्तरप्रदेश सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है। अब राज्य सरकार किसानों को निःशुल्क प्याज, हरी मिर्च, गोभी, हरी मटर समेत कई अन्य हरी सब्जियों के बीज देगी। बागपत के उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने किसान तक से बातचीत में बताया कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को प्याज, हरी मिर्च, गोभी, हरी मटर समेत कई अन्य हरी सब्जियों के बीज निशुल्क दे रही है।
इसके लिए जरूरतमंद किसान उद्यान विभाग के ऑफिस जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर निःशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर दिए हैं। कंपनी ही किसानों को बीज वितरित करेगी।
ऐसे करें आवेदन
उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसानों को सबसे पहले बीज प्राप्त करने के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उद्यान विभाग से उस एप्लीकेशन को अप्रूवल दिया जाएगा और कंपनी को दिया जाएगा। अगर आप भी यूपी के रहने वाले किसान हैं और खेती-बाड़ी करते हैं तो फिर देर किस बात की।
जल्द ही इस कल्याणकारी योजना के लिए अप्लाई करें, क्योंकि 5 जनवरी 2024 के बाद ये स्कीम बंद हो जाएगी। यह योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और देश में सब्जियों के उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े: किसानों को रबी सीजन के लिए 337.80 करोड़ का ऋण और जाने बीजों का वितरण प्रतिशत
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद