देश के प्रमुख तुअर उत्पादक राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों में नई फसल की आवक शुरू होने के बाद तुअर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते सप्ताह कर्नाटक के कलबुर्गी, यादगीर, बीदर और रायचूर मंडी में तुअर की औसत कीमतों में 14 से 15 प्रतिशत की गिरावट आई हैं। इसी तरह, महाराष्ट्र की लातूर और उदगीर मंडी में तुअर के भाव 10 प्रतिशत तक कम हुए है। फिलहाल दोनों राज्यों की मंडियों में तुअर के औसत भाव लगभग 8,000 रुपए प्रति क्विंटल पर है।
सरकार ने 2023-24 सीजन का न्यूनमत समर्थन मूल्य तय कर दिया है। भारत दाल और अनाज एसोसिएशन के अनुसार, 2 जनवरी को अकोला के प्रमुख बाजारों में तुअर दाल की कीमत गिरकर 13,600 रुपए प्रति क्विंटल हो गई, जो सितंबर की शुरुआत में 17,000 रुपए प्रति क्विंटल थी। आईग्रेन इंडिया के राहुल चौहान ने बिजनेस लाइन से बात करते हुए कहां कि मंडियों में तुअर की आमद बढ़ने से उपलब्धता में सुधार हुआ है। इसके अलावा, म्यांमार से आयात सौदे शुरू हो गए हैं।
नतीजतन तुअर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में लगभग 34.21 लाख टन तुअर का उत्पादन होने की उम्मीद है। तुअर का उत्पादन पिछले साल के 33.12 लाख टन से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना है। देश को घरेलू खपत के लिए लगभग 45 लाख टन तुअर की जरूरत पड़ने वाली है।
यह भी पढ़े: अब फ्री में मिलेगा किसानों को प्याज, हरी मिर्च सहित अन्य सब्जियों के बीज, ऐसे करें आवेदन
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद