छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु 12 से 14 जनवरी के दौरान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड, नवीन आधार कार्ड, बैंक खाता खोलना, बैंक खाता में आधार लिंक शत प्रतिशत करना सुनिश्चित किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक नगरी विकासखंड के ग्राम कल्लीमेटा और बिलभदर के हितग्राही शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक फरसियां में शिविर आयोजित किया जायेगा, जहां ग्राम घोरागांव, भैंसामुडा, मतियाबाहरा और धौराभाठा के ग्रामीण पहुंचेंगे।
इसी तरह 13 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ग्राम आमगांव में आयोजित शिविर में ग्राम भुरसीडोंगरी, जैतपुरी, आमगांव के कमार आदिवासी पहुंचेंगे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक उमरगांव के ग्रामीण शामिल होंगे। शिविर के आखरी दिन यानी 14 जनवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ग्राम कसपुर में शिविर लगाया जाएगा, जहां ग्राम कसपुर, बरबांधा और घुरावड़ के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।
इसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम फरसियां में शिविर लगेगा, जहां ग्राम जबर्रा और फरसियां के ग्रामीण शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए, किसान अपने नजदीकी बैंक शाखा या कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। और इसका लाभ लेने से कोई भी अति पिछड़ा वर्ग के किसान न चुके।
यह भी पढ़े: यूरिया खाद के साथ जबरन नैनो यूरिया तरल दिए जाने पर किसानों ने किया हंगामा
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद