राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल ने प्रधानमंत्री कुसुम सौर पंप संयंत्र स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में 10 किसानों को मुख्यमंत्री और स्वीकृति पत्र प्रदान किए। जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में आयोजित इस समारोह में 500 से ज्यादा किसान उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रदेश के लगभग 50 हजार किसानों को सोलर पंप के लिए स्वीकृतियों जारी की गई है।
इस पर लगभग 1830 करोड़ रुपए का व्यय होगा। किसानों को 908 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। इन सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से लगभग 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने कहां कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कुसुम योजना के बी कंपोनेंट की शुरुआत प्रदेश में की गई है। जल्द ही राज्य सरकार कृषि विभाग आपके द्वारा अभियान शुरू करेगी।
जिसमें किसानों के घर घर जाकर उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि कुसुम योजना के तहत किसानों को खेतों में सोलर पंप लगाने पर 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों हेतु राज्य मद से 45 हजार रुपए का प्रति कृषक अतिरिक्त अनुदान भी दिया जा रहा हैं। जनजातीय क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के किसानों को 3 एचपी एवं 5 एचपी क्षमता के सौर संयंत्र लगाने पर 100 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े: किसानों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा ये तिलहन अभियान!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद