राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने और विद्युतीकरण कार्यों के लिए 7 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत वाले नए निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी है। इस फैसले से किसानों ओर व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
प्रमुख स्वीकृतियां कुछ इस प्रकार है
हनुमानगढ़: पीलीबंगा कृषि उपज मंडी के उप यार्ड जाखडावाली में नए निर्माण कार्यों के लिए 3.53 करोड़ रुपए।
जोधपुर: भदवासिया में नई सब्जी मंडी प्रांगण, सीवर लाइन परिवर्तन ओर कार्यालय भवन विस्तार हेतु 2.16 करोड़ रुपए ओर विद्युत कार्यों के लिए 11.85 लाख रुपए।
बीकानेर: मंडी परिसर में स्ट्रीट लाइट और सर्विस कनेक्शन के लिए 38.77 लाख रुपए तथा मिनी फूड पार्क की वायर फेसिंग के लिए 52.80 लाख रुपए।
कोटा: कृषि उपज मंडी (अनाज) में नए कार्यों के लिए 50.09 लाख रुपए।
मुख्यमंत्री ने कृषि विपणन विभाग द्वारा निर्मित सड़कों के रखरखाव और मरम्मत के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। अब यह कार्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें मंडी समितियों की सकल बचत का 5 प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल होगा। यह पहल न केवल कृषि मंडियों की संरचना को मजबूत करेगी, बल्कि किसानों और व्यापारियों के लिए अधिक सुविधाजनक और सुलभ वातावरण भी प्रदान करेगी।
यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में फल और सब्जियों के लिए बनेगी अलग से मंडियां!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।