राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बीगोद जीएसएस पर सहकारी कंपनी कृभको का घटिया क्वालिटी का मोनो अमोनियम फास्फेट खाद बेचा जा रहा था। कृषि विभाग की जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ। घटिया खाद मिलने के बाद विभाग ने इस खाद की भीलवाड़ा जिले में रोक लगा दी है। साथ ही किसानों को सलाह दी कि वे इस कंपनी के खाद का इस्तेमाल नहीं करें। उप निदेशक (कृषि) एवं परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. शंकर सिंह राठौड़ ने बताया कि गत दिनों गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के तहत उन्होंने उप परियोजना निदेशक सुनीता डिडवानिया के साथ बीगोद जीएसएस का निरीक्षण किया।
इस दौरान घटिया क्वालिटी का खाद पकड़ाया गया। जिसको देखते हुए जिलेभर में मोनो अमोनियम फास्फेट खाद पर रोक लगा दिया है। यह किसानों के हित में फैसला लिया गया है। कृषि विभाग के इस कदम से राजस्थान के किसानों में खलबली मची हुई है। किसान चिंतित हैं कि उन्हें इस खाद का उपयोग करने से नुकसान हो सकता है।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे इस कंपनी के खाद का उपयोग न करें। विभाग ने कहा है कि अगर कोई किसान इस खाद का उपयोग कर चुका है, तो उसे तुरंत अपने खेत से हटा देना चाहिए। यह घटना राजस्थान में खाद की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करती है। इससे पहले भी राजस्थान में कई कंपनियों के खाद में हानिकारक तत्व पाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े: खाद बीज की दुकान से लाखों की हुई चोरी, पैसे के साथ अन्य समान भी ले भागे चोर
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद