पंजाब में इस बार गेहूं की जबरदस्त पैदावार देखने को मिल रही है और राज्य की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक रिकॉड स्तर पर पहुंच चुकी है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक ने फिल्लौर की दाना मंडी का दौरा कर खरीद कार्यों का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद किया। मंत्री ने जानकारी दी है कि राज्य भर की मंडियों में हर रोज औसतन 10 लाख टन गेहूं की आवक हो रही है।
अब तक राज्य के 1,864 नामित खरीद केंद्रों पर 37 लाख टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से 33.50 लाख टन की खरीद एमएसपी 2,425 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा चुकी है। कटारुचक ने बताया कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। अब तक 3,216 करोड़ रुपए किसानों के खातों में स्थानांतरित किए जा चुके हैं।
और खरीद के 24 घंटे के भीतर भुगतान की नीति पर अमल हो रहा है। राज्य सरकार ने 124 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है और अब तक की आवक और खरीद के आंकड़े इस लक्ष्य की दिशा में उत्साहजनक संकेत दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि खरीद प्रक्रिया में लगे मजदूरों के कल्याण का भी सरकार ध्यान रख रही है। इस बार सीजन में 25 करोड़ बोरियों के उठाव का अनुमान है, जिसके चलते मजदूरी दर को 2.21 से बढ़ाकर 2.64 प्रति बोरी कर दिया गया है। इससे मंडी मजदूरों को लगभग 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मजदूरी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: जलवायु संकट से चावल बन रहा जहरीले आर्सेनिक का स्रोत!