मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहां कि अब उन्हें सिर्फ 5 रुपए में स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा। यह योजना पहले मध्य क्षेत्र में लागू की जाएगी, जिसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री किसान आभार सम्मेलन में उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहां कि सरकार अगले तीन सालों में किसानों को 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराएगी, जिससे उन्हें बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी। इस योजना के तहत हर साल 10 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके साथ ही, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा किया कि किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली सरकार खरीदेगी और उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने किसानों से धान की जगह मूंगफली और जैविक खेती को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहां की मध्य प्रदेश जैविक खेती के क्षेत्र में अलग पहचान बनाएगा। प्रदेश में उत्पादित कपास से टेक्सटाइल उद्योग में क्रांति आने की संभावना है, और टेक्सटाइल मिलों में कार्यरत किसान परिवारों को 5 हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा।
डॉ यादव ने कहां कि गेहूं और धान की तरह ही दुग्ध उत्पादन पर भी किसानों को बोनस दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा किया है कि 10 से ज्यादा गाय पालने वालों को सरकार अनुदान देगी। साथ ही, गांव-गांव गोपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी। साथ ही बेसहारा और वृद्ध गायों के संरक्षण के लिए भोपाल सहित अन्य नगर निगमों में 10 हजार क्षमता की गौ-शालाएं बनाई जाएगी।
यह भी पढ़े: बिहार में मखाना बोर्ड गठन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।