उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गन्ना किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने चीनी मिलों को गन्ना खरीद के लिए आवंटित कमांड क्षेत्र का निर्धारण किसानों को समय पर भुगतान के उनके रिकॉड के आधार पर करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो मिलें भुगतान में देरी करेंगी यह भुगतान से बचेंगी, उन पर सख्त करवाई की जाएगी।
गन्ना उत्पादकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने किसानों को समय पर उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्रों, चीनी मिलों और गन्ना समितियों को एकजुट होकर काम करने को कहां। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों और मिल प्रतिनिधियों से क्षेत्र में लगातार दौरा करने और किसानों से संवाद बनाए रखने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने गन्ना समितियों को और अधिक सक्षम बनाने पर बल दिया और मौजूदा कार्य दिवसों को 142 बढ़ाकर 155 करने का निर्देश दिया, ताकि पेराई सीजन को और फेडरेशन मिलों की कार्यक्षमता व उत्पादन क्षमता की व्यापक समीक्षा का भी आवाह्न किया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसानों को अब तक 2.85 लाख करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। 2024-25 सत्र के लिए निर्धारित 34,466.22 करोड़ में से 2 मई तक 28,873 करोड़ यानी 83.8 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। साथ ही शेष राशि के शीघ्र भुगतान के लिए व्यवस्था और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: धान छोड़ मक्का उगाओ के तहत सरकार उपलब्ध कराएगी किसान मित्र का साथ!