प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी किया था लेकिन E-KYC कराने के बाद भी खाते में नहीं आई राशि। केन्द्र सरकार की तरफ से किसानों को प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे उन्हें बेहतर कृषि कार्य करने हेतु कृषि उपकरणों को खरीदने में आसानी होती है। ऐसे बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बावजूद अगर किसानों के खाते में 15वीं किस्त के 2 हजार रुपए नहीं आए तो इसकी कई वजह हो सकती है।
यहां करें संपर्क
कई किसान तो ऐसे हैं, जिन्होंने योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन कराया है। उसके बाद भी उनको योजना का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में आपको जिले के संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001155266 पर कॉल करनी चाहिए। आप पीएम किसान योजना के दूसरे हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल करके इसको लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ये नई E KYC इसलिए लिए किसानों से करवाई जा रही है ताकिन सही किसान भाई इस योजना का लाभ ले सकें। क्योंकि की बहुत से ऐसे लोग है जो फर्जीवाड़ा करके किसान सम्मान निधि योजना लाभ ले रहे है लेकिन कुछ लोग पकड़े गए है जिसने सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि द्वारा दिए हुए किस्त के पैसे वापस वसूला जा रहा हैं।
यह भी पढ़े: पशुओं के लिए टीकाकरण प्रतिक्षण अवधि को घटाना चाहती है सरकार, जानिए क्यों!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद