हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने साल 2025-26 के लिए वार्षिक बजट पेश करते हुए दूध उत्पादकों और प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। राज्य सरकार ने गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 रुपए बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर और भैंस के दूध का एमएसपी 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए प्रति लीटर कर दिया है।
मुख्यमंत्री सुखू ने बताया कि 2025-26 तक एक लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहां, अब तक 1.58 लाख किसान इस कृषि पद्धति को अपना चुके हैं, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और रसायन मुक्त उत्पादन को बढ़ावा देने में सहायक है।
सरकार ने प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाते हुए प्राकृतिक रूप से उगाई जाने वाली कच्ची हल्दी के लिए 90 रुपए प्रति किलोग्राम का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है। यह कदम राज्य के मसाला उत्पादकों के लिए आर्थिक संबल साबित होगा।
राज्य सरकार हमीरपुर में मसाला पार्क स्थापित करने की योजना बना रही हैं। इससे मसाला किसानों को अपने उत्पादों को प्रोसेसिंग और विपणन की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े: गौशालाएं होंगी आत्मनिर्भर, उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाई टिकाऊ कृषि की योजना!