हरियाणा सरकार ने धान की खेती से हटने वाले किसानों के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत सब्सिडी 7 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ खेत करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के बजट पेश करते हुए कहां कि इस पहल का उद्देश्य फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना और गिरते भूजल स्तर को संभालना है।
मुख्यमंत्री ने बागवानी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए एक नई नीति लाने की भी घोषणा की। यह नीति सहकारी समितियों के रूप में पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों को समर्थन देगी, जिससे उन्हें बाजार में बेहतर पहुंच मिलेगी और सामूहिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार ने पशु कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हर जिले में एक नया गौ अभ्यारण स्थापित किया जाएगा, ताकि आवारा और दूध न देने वाले मवेशियों की बेहतर देखभाल की जा सके। इसके अलावा पंजीकृत गौशालाओं में 51 नए शेड बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहां कि सरकार कृषि और ग्रामीण विकास को टिकाऊ बनाने के लिए समर्ग प्रयास कर रही है।
फसल विविधीकरण योजना से किसानों को वैकल्पिक फसलों की ओर रुझान बढ़ेगा, जिससे पानी की खपत कम होगी। बागवानी नीति से एफपीओ को मजबूत बाजार समर्थन और मूल्य श्रृंखला में सुधार का लाभ मिलेगा। साथ ही गौ अभयारण्यों और गौशालाओं के विस्तार से पशु प्रबंधन में सुधार होगा, जिससे आवारा पशुओं की समस्या पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
यह भी पढ़े: पश्चिमी महाराष्ट्र में एआई आधारित गन्ना खेती का सफल प्रयोग!