मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कृषि मंत्री ने कहां कि योजना के क्रियान्वयन से कृषकों को बेहतर विपणन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इससे कृषि उत्पादों का उचित दाम दिलाने में सहायता मिलेगी। एफसीओ द्वारा गठित फेडरेशन के माध्यम से श्री अन्न के लिए वैल्यू चेन विकसित करना और कोदो कुटकी की खेती में संलग्न कृषकों की आय में वृद्धि करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
कंषाना ने बताया कि योजना में राज्य सरकार किसानों को महासंघ द्वारा खरीदे गए कोदो कुटकी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 1000 रुपए प्रति क्विंटल सहायता राशि के रूप में देगी। योजना का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्य प्रदेश होगा। इसकी अवधि वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक है। कृषि मंत्री कंषाना ने बताया कि कोदो-कुटकी श्री अन्न के विपणन एवं प्र संस्करण में कार्यरत एफपीओ का महासंघ गठित किया जाएगा। यह श्री अन्न के उपार्जन, भंडारण, प्र संस्करण, ब्रांड बिल्डिंग एवं उत्पाद विकास आदि कार्य करेगा।
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए, राज्य सरकार राज्य स्तरीय महासंघ के गठन के लिए मार्गदर्शी निर्देश जारी करेगी। इन निर्देशों के अनुसार, महासंघ में कम से कम 10 एफपीओ या समूहों को शामिल किया जाना होगा। महासंघ का अध्यक्ष एफपीओ के अध्यक्षों में से चुना जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना श्रीअन्न उत्पादक किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना के सफल क्रियान्वयन से किसानों की आय में वृद्धि होगी और श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़े: खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में कटौती 2025 तक बरकरार रखेगी सरकार
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद