बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में खरीफ महाअभियान 2025 का शुभारंभ किया और साथ ही बिहार कृषि मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। बिहार कृषि मोबाइल ऐप को किसानों के लिए एकल समाधान के रूप में पेश किया गया है।
यह एप किसानों को सरकारी योजनाओं में आवेदन, आवेदन की स्थिति की ट्रेकिंग और एक डिजिटल पासबुक तक पहुंच उपलब्ध कराता है। इसके जरिए किसान अपने योजना लाभों और भुगतान का विवरण मोबाइल पर ही देख सकेंगे।
यह ऐप बाजार की वास्तविक समय की जानकारी, मौसम पूर्वानुमान, मृदा स्वास्थ्य डेटा और फसल प्रबंधन से जुड़ी उपयोगी सलाह भी प्रदान करेगा। कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहां कि यह एप किसान और सरकार के बीच की दूरी को समाप्त करेगा और महत्वपूर्ण सूचनाएं किसानों तक समय से पहुंचाएगा।
कार्यक्रम में एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा के तहत 62 उप विभागीय कृषि भवनों की आधारशिला रखी गई। इन नए भवनों का उद्देश्य कृषि सेवाओं को विकेंद्रीकृत कर किसानों के नजदीक लाना है, ताकि उन्हें अपने ही क्षेत्र में तकनीकी सहायता और योजनाओं का लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े: सरसों की कीमतों को निर्यात मांग का मिला सहारा!