किसानो की सुविधा एवं कृषि कार्यों को आसान बनाने के लिए इन दिनों विभिन्न उपकरणों की मांग दिन प्रति दिन बढ़ने लगी है। इन उपकरणों में मैन्योर स्प्रेडर कृषि यंत्र भी सामिल है। मैन्योर स्प्रेडर यंत्र का प्रयोग करने से समय की काफी बचत तो होती ही हैं, इसके साथ ही मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बढ़ती है।
अगर आप अभी तक इस कृषि उपकरण के बारे मैं नही जानते हैं तो कृषि जागृति के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। इस पोस्ट से आप अपने मैन्योर स्प्रेडर यंत्र के फायदे एवं इसकी विशेषताएं जान सकते हैं। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
मैन्योर स्प्रेडर कृषि यंत्र के क्या है!
यह एक आधुनिक कृषि यंत्र है, जिसके द्वारा खेत में गोबर की खाद एवं वर्मी कंपोस्ट का वितरण यानी खाद फैलाया जाता हैं। इस यंत्र को ट्रेक्टर मैं जोड़ कर चलाया जाता हैं। इसके द्वारा हम कंपोस्ट खाद, दानेदार खाद, तरल खाद (लिक्विड फर्टिलाइजर ), गैस के रूप में मौजूद खाद को खेत में आसानी से छिड़काव कर सकते हैं। इसमें खाद रखने के लिए एक ट्रॉली लगी होती हैं।
मैन्योर स्प्रेडर यंत्र के फायदे!
इस यंत्र से खेत में खाद मिलाने में समय की काफी बचत होती हैं। इससे खेत में समान रूप से खाद मिलाया जा सकता हैं। मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है। खाद एवं उर्वरक मिलाने के लिए मजदूरों की कोई आवश्यकता नहीं होती है। मजदूरों पर होने वाले खर्च में भी काफी कमी आती है। इस मशीन का रख रखाव बहुत आसान है।
यह भी पढ़े: रीपर मिनी यंत्र से करे छोटे खेतो में भी कम समय में फसलों की सुगम कटाई!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।