पंजाब में गिरते भूजल स्तर की समस्या को ध्यान में रखते हुए कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह ने किसानों को दो साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर मक्का खरीदने का आश्वासन दिया है। वह बठिंडा की मौर मंडी में नई सोच नया पंजाब के तहत किसानों को संबोधित कर रहे थे। राणा गुरजीत ने कहां कि पंजाब में धान की खेती का रकबा लगातार बढ़ रहा है,
जिससे भूजल स्तर खतरनाक रूप से नीचे गिर रहा है। वहीं कपास की खेती पर संकट गहरा गया है, क्योंकि गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते अब केवल 2 प्रतिशत किसान ही कपास की बुआई कर रहे हैं। मालवा के किसानों से मक्का उगाने की अपील करते हुए विधायक ने कहां कि वह दो साल तक किसानों की मक्का फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के गारंटी देते हैं।
उन्होंने कहां कि फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन किसान हित में वह खुद इस दिशा में कदम उठाएंगे।उन्होंने कहां की सरकार को किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए राज्य सरकार और 15 हजार रुपए केंद्र सरकार की सहायता देनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर सरकार सहायता नहीं देती है तो भी वह खुद मक्का किसानों की मदद करेंगे।
यह भी पढ़े: गुजरात में बेमौसम बारिश से प्रभावित फसल के किसानों को 12,389 करोड़ का मुआवजा!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।