ओडिशा के संबलपुर जिले में आगामी 14 मई से रबी सीजन की धान खरीद प्रक्रिया आरंभ हो गई है। संबलपुर कलेक्टर सिद्धेश्वर बलिराम बोंडार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय खरीद समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस साल जिले में कुल 58 धान क्रय केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जहां किसानों से सीधे धान खरीदा जाएगा।
जिला प्रशासन ने खरीद की पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए 32 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, बड़ी बहुउद्देशीय सहकारी समितियों और 10 महिला स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा 46 कस्टम मिलर्स धान के प्रसंस्करण और परिवहन में प्रशासन की मदद करेंगे। इस खरीफ सीजन में अब तक 16,504 किसानों ने खरीद प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें से 16,490 किसानों का सत्यापन हो चुका है। वे अपनी उपज बेचने के लिए अधिकृत हैं।
धान की कीमत के संबंध में, सामान्य किस्म के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2,320 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकार की अतिरिक्त इनपुट सब्सिडी नीति के चलते किसानों को कुल 3,100 रुपए प्रति क्विंटल तक का लाभ मिल सकता है। भुगतान व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को बिक्री के 24 से 48 घंटे के भीतर राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
गर्मियों और प्री मानसून मौसम की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सभी खरीद केंद्रों पर तिरपाल, छायादार विश्राम स्थल, पेयजल, प्रकाश और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसके अतिरिक्त, खरीद प्रक्रिया की निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण के लिए मंडियों में डिजिटल नमी मीटर, तौल पुल, विश्लेषण कीट और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े: पंजाब में 55 लाख टन गेहूं नुकसान होने की आशंका!