मध्य प्रदेश में रबी विपणन साल 2024 से 25 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया 20 जनवरी से आरंभ हो चुकी है, जो 31 मार्च तक जारी रहेगी। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से समय पर पंजीयन कराने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। मंत्री राजपूत ने बताया कि किसान अब एम.पी. किसान ऐप के जरिए अपने मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को पंजीयन केंद्रों पर लंबी लाइनों में लगने की परेशानी से मुक्ति मिले।
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस साल 2,425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 150 रुपए ज्यादा है। पंजीयन की निःशुल्क सुविधा ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और एम.पी. किसान ऐप पर उपलब्ध है। वही एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर और साइबर कैफे जैसे निजी केंद्रों पर पंजीयन शुल्क लिया जाएगा
जिसकी अधिकतम सीमा 50 रुपए होगी। पंजीयन के लिए किसानों को आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज और फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सिकमी, बटाईदार, कोटवार और वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी सत्यापन प्रक्रिया राजस्व विभाग द्वारा की जाएगी।
किसानों को पंजीयन के समय बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और आधार नंबर उपलब्ध कराना होगा। अक्रियाशील बैंक खाते, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे। सत्यापन प्रक्रिया ओटीपी या बायोमैट्रिक डिवाइस के जरिए की जाएगी।पंजीयन तभी मान्य होगा जब किसान के भू-अभिलेख ओर आधार कार्ड में दर्ज नाम मेल खाते हो। विसंगति की स्थिति में तहसील कार्यालय में सत्यापन कराया जाएगा, जिसके बाद ही पंजीयन को स्वीकृति दी जाएगी।
यह भी पढ़े: तुअर दाल के शुल्क मुक्त आयात की अवधि को बढ़ाया गया!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।