रबी फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है और समय पर लगाई गई फसलें अब 30 से 40 दिन की हो चुकी हैं। सीजन की प्रमुख फसलें जैसे गेहूं, चना, मसूर और सरसों वानस्पतिक अवस्था में हैं और कुछ क्षेत्रों में इन फसलों में फूल और फलियाँ भी आने लगी हैं। इस समय किसान अपनी फसलों पर जी-बायो फॉस्फेट एडवांस या जी-डर्मा प्लस का छिड़काव कर सकते हैं।
जी-बायो फॉस्फेट एडवांस का कब और कैसे करें स्प्रे!
रबी फसलों में पहला छिड़काव किसान फसल बुवाई के 35 से 40 दिन बाद कर सकते हैं। जब पत्तियां अच्छी तरह फैल जाती हैं। इस छिड़काव के लिए 150 लीटर पानी में एक लीटर जी-बायो फॉस्फेट एडवांस को मिलाकर प्रति एकड़ खेत में स्प्रे करें।
जी-डर्मा प्लस का दूसरा छिड़काव कब करें!
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार किसानों को जी-बायो फॉस्फेट एडवांस दूसरा छिड़काव 10 दिन के बाद करना चाहिए। इसके लिए 15 लीटर वाली पानी के टैंक में 15 मिली जी-बायो फॉस्फेट एडवांस या जी-डर्मा प्लस को मिलाकर स्प्रे करें।
जी-बायो फॉस्फेट एडवांस और जी-डर्मा प्लस का छिड़काव के लिए सुबह या शाम का समय सुनिश्चित करें। प्रति लीटर बोतल को 150 लीटर पानी में मिलाया जाता है। ध्यान रखें कि इन्हें किसी खरपतवारनाशक या कीटनाशक के साथ न मिलाएं।
यह भी पढ़े: पाले से फसलों की सुरक्षा के लिए बरतने वाली सावधानी एवं कुछ देशी उपाएं!