नमस्कार किसान भाइयों, हमारे एक किसान भाई का द्वारा पूछा गया सवाल है की मटर की फसल पर फूल और फल की वृद्धि के लिए किया किया जाए जिससे उपज ज्यादा मिले, तो आइए जानते हैं कृषि जागृति के इस पोस्ट के माध्यम से की मटर की फसल पर फूल और फल की वृद्धि के लिए क्या करें। जिससे आपकी फसल की वृद्धि हो। अगर अपने मटर की खेती इन तीन चरणों की हुई है तो आपकी फसल बेहतर पैदावार स्वयं देगी। क्या आपने मटर की खेती मिट्टी को उपचारित करके की हैं।
क्या अपने मटर की बीज को उपचारित कर बुवाई की हैं अगर नहीं तो हो सकता है कि अपनी फसल पर कई तरह के रोग एवं कीटों का आक्रमण हो सकते हैं। लेकिन कोई चिंता करने की बात नहीं है हम आपको बताएंगे कैसे आप जैविक विधि से अपने मटर की फसल पर फूल और फल की वृद्धि के लिए उपचार कर सकते हैं। आप अपने मटर की फसल पर फूल और फल की वृद्धि के लिए आप इन जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल कर स्प्रे कर सकते हैं, जानिए कैसे?
मटर की फसल से फूल निकलने से पहले या निकलते समय 20 मिली जी-बायो ह्यूमिक एवं 20 मिली जी सी लिक्विड को 15 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। और फल तैयार होने से पहले यानिकि फल बनते समय 20 मिली जी-एमिनो प्लस और 20 मिली जी-सी लिक्विड को 15 लीटर पानी के टैंक में मिलाकर स्प्रे करें। बेहतर परिणाम के लिए 7 दिन के बाद पुनः स्प्रे करें। ध्यान रहे प्रति एकड़ खेत में स्प्रे करने के लिए 75 लीटर पानी की जरूरत पड़ती हैं।
यह भी पढ़े: सरसों की अच्छी पैदावार लेने के लिए इन जैविक खादों का करें उपयोग, जानिए कैसे?
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद