किसान भाई उर्वरकों का इस्तेमाल लगभग सभी फसलों में करते हैं लेकिन किस फसल में कितना कौन सा उर्वर करते हैं ये जानें कृषि जागृति के इस पोस्ट में। अनाज फसलों में जैसे गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, धान में प्रति एकड़ खेत के लिए नाइट्रोजन 25 किलोग्राम, फॉस्फोरस 15 किलोग्राम, पोटाश 10 किलोग्राम की इस्तेमाल करनी चाहिए।
दलहन फसलों में जैसे अरहर, मसूर, खेसारी, चना, मूंग, उड़द, मटर में प्रति एकड़ नाइट्रोजन 15 किलोग्राम, फॉस्फोरस 25 किलोग्राम, पोटाश 10 किलोग्राम इस्तेमाल करनी चाहिए। तिलहन फसलों में जैसे, सरसों, मुंगफली, राई, सूरजमुखी, सोयाबीन में प्रति एकड़ खेत के लिए फॉस्फोरस 25 किलोग्राम, नाइट्रोजन 15 किलोग्राम, पोटाश 10 किलोग्राम इस्तेमाल करनी चाहिए
सब्जियों वाली फसलों में जैसे आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, मिर्च, बैंगन में प्रति एकड़ खेत के लिए नाइट्रोजन 25 किलोग्राम, फॉस्फोरस 15 किलोग्राम, पोटाश 10 किलोग्राम इस्तेमाल करनी चाहिए। फल वाली फसलों में जैसे सेब, अनार, केला, संतरा, में प्रति एकड़ खेत के लिए नाइट्रोजन 25 किलोग्राम, फॉस्फोरस 15 किलोग्राम, पोटाश 10 किलोग्राम इस्तेमाल करनी चाहिए।
ध्यान रहे इन उर्वको के साथ प्रति एकड़ खेत में 100 से 150 किलोग्राम 12 माह पुरानी सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल जरूर करें। लेकिन हमारे कुछ किसान भाइयों इससे ज्यादा मात्रा में भी डालते है इस लालच में की इससे फसल की पैदावार और बढ़ेगी लेकिन ऐसा होता नहीं है। तो सके तो आप नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश का इस्तेमाल जैव उर्वरक के तौर पर करे तो आपके सेहत और मिट्टी व फसल के लिए बेहतर होगा।
आपको बता दें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की मात्रा के अलावा किसान अपने फसलों में अन्य तत्व जैसे सल्फर, जिंक, मैग्नीशियम का उपयोग बहुत कम करते हैं। इन्हे इस्तेमाल न करने के स्वरूप में फसल अपोषण से ग्रसित रहती है और जिसके कारण पैदावार अपेक्षित मात्रा में नहीं हो पाती हैं।
यह भी पढ़े: धनिया की जैविक खेती ने बदली एक किसान की जिंदगी, आज कमाते हैं लाखों रुपए
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद