हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में हाल ही में आगजनी की घटनाओं से प्रभावित किसानों को राहत देने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों की फसलें या पशुधन इन घटनाओं में नष्ट हुए हैं, उन्हें सरकार पूरा मुआवजा देगी। अभी तक 801 एकड़ क्षेत्र में फसलों के नुकसान की पुष्टि हो चुकी है। यह घोषणा उन्होंने पंचकूला जिले के सुखदर्शनपुर गांव में माधव गौशाला स्थित राधा कृष्ण मंदिर के लोकार्पण समारोह में की।
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षति का सतर्कता से आकलन करें और प्रभावित किसानों की रिपोर्ट जल्द सरकार तक पहुंचाएं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपने नुकसान की जानकारी उपायुक्त कार्यकाल में आवेदन कर दें, ताकि मुआवजे की राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जा सके।
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हरियाणा में गौशालाओं को आर्थिक सहयोग, चारा, चिकित्सा सुविधाएं और कानूनी सुरक्षा देने के लिए सरकार विशेष योजनाएं चला रही हैं। माधव गौशाला को साल 2022 से अब तक लगभग 47 लाख रुपए की अनुदान सहायता दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस साल 595 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है, जो 2014 से पहले मात्र 2 करोड़ रुपए था। सरकार ने चारे की भूमि उपलब्ध कराने के लिए गौ चरान भूमि के उपयोग को भी सुलभ बनाया है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि 200 गौशालाओं को शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए प्रति गौशाला की सहायता घोषित की गई थी, जिनमें से 50 गौशालाओं में कार्य पूर्ण हो चुका है। पिछले दस सालों में पंजीकृत गौशालाओं को 270 करोड़ रुपए का चारा अनुदान और पिछले वित्त वर्ष में ही 166 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है।
यह भी पढ़े: सरकार ने की 3.40 लाख टन तुअर की खरीद!