हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नगर ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में 1 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की खरीद के तहत अब तक 55.89 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इनमें से 26.36 लाख टन गेहूं का उठान भी सफलतापूर्वक कर लिया गया है। राज्यमंत्री नागर ने कहां कि अनाज की त्वरित उठान और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए इस बार सभी संबंधित एजेंसियों- हैफेड, हरियाणा बेयर हाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है।
इस सीजन में अब तक 3.43 लाख किसानों से गेहूं खरीदा गया है और उनके खातों में सीधे 5,556.81 करोड़ रुपए स्थानांतरित किए जा चुके हैं। नागर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 22 अप्रैल तक लगभग 11 लाख टन अधिक गेहूं की खरीद की गई है, जो इस बात का संकेत है कि खरीद और प्रबंधन व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
सरसों की खरीद के मोर्चे पर भी हरियाणा सरकार सक्रिय है। 22 अप्रैल तक 6.23 लाख टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 4.47 लाख टन का उठान हो चुका है। किसानों को इसके एवज में 2,459.04 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में भेज दी गई है। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अनाज खरीद, उठान और भुगतान की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें और किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने में कोई कमी न छोड़ें।
यह भी पढ़े: चना बाजार में स्टॉक का दबाव बरकरार, कीमतें सीमित दायरे में!